त्यौहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए विभिन्न खाद्य दुकानों का किया निरीक्षण

अधिकारियों ने साफ सफाई तथा एक्सपायरी तिथि के पश्चात खाद्य पदार्थों को नहीं बेचने दी समझाईश।

नारायणपुर 21 अक्टूबर । कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर जिले में 17 से 20 अक्टूबर तक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. टी.एस. कुवंर एवं एसडीएम जितेन्द्र कुमार कुर्रे खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री चन्द्रशेखर नेताम खाद्य एवं औषधि प्रशासन नारायणपुर द्वारा त्यौहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए नारायणपुर के विभिन्न खाद्य दुकानों का निरीक्षण किया और खाद्य व्यवसायिओं को साफ सफाई तथा एक्सपायरी तिथि के पश्चात खाद्य पदार्थों को नहीं बेचने हेतु निर्देशित किया गया।

निरीक्षण के दौरान स्वरूप किराना सटोर्स से सोनपापडी, अंजली होटल से बेसन लड्डु, सोनी स्वीट्स एण्ड रेस्टोरेन्ट सेे रसगुल्ला एवं महावीर राजस्थान स्वीट्स से ड्राय फ्रुट लड्डु का विधिक नमुना जांच हेतु लिया गया, आगे कार्यवाही जांच रिपोर्ट आने के पश्चात खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 एवं विनियम 2011 के अंतर्गत की जाएगी। उल्लेखनीय है कि प्रतिवर्ष दीपावली के समय कुछ मिठाई विक्रेताओं द्वारा अमनाक एवं मिलावटी मिठाईयों का भारी मात्रा में विक्रय किया जाता है और त्यौहार के कारण लोग मजबूरीवश खरीदते भी हैं, जिससे त्यौहार के बाद आनेक लोग बीमार होते भी देखे गये हैं। खाद्य सुरक्षा अधिकारी को टीम द्वारा सारे नारायणपुर जिले में जांच तथा कार्यवाही निरंतर की जा रही है। जिससे दीपावली के समय नागरिकों को शुद्ध मिठाईयां सही तौल और सही रेट के साथ मिल सकेंगी।