रामानुजगंज,20 अक्टूबर। वन परीक्षेत्र के अंतर्गत गुरुवार सुबह 3 बजे के करीब रेंजर संतोष पांडे को मुखबिर से अल्टो वाहन से इमारती लकड़ी तस्करी करने की सूचना मिली। वन अमला को सक्रिय कर दिया गया, जिसके बाद विजय नगर पुलिस व वन विभाग की टीम घेराबंदी कर देवीगंज बाजार के समीप कच्ची सड़क पर अल्टो वाहन को पकड़ा गया। वाहन में साल चिरान 20 नग था जिसकी बाजार मूल्य 40 हजार रुपय के करीब है। वही तस्करी में शामिल 2 लोगों को पकड़ा गया जिनके विरुद्ध वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज विजय नगर पुलिस एवं वन विभाग के संयुक्त टीम के द्वारा मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर करीब 2 किलोमीटर वाहन का पीछा करते हुए देवीगंज बाजार के समीप कच्ची सड़क पर एक अल्टो कार को पकड़ा जिसमें साल चिरान 20 नग लोड था। पूछताछ करने पर कोटरकी के जंगल से अवैध रूप से रामानुजगंज ले जाने का खुलासा हुआ। तस्करी में संलग्न चालक ओम प्रकाश गुप्ता निवासी वार्ड क्रमांक 15 रामानुजगंज और झारखंड के ग्राम बान्दू निवासी द्वारिका ठाकुर को मौके से पकड़ा गया। इनके विरुद्ध भारतीय वन अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है। कारवाही में वनपाल पुष्पा कुजुर दयाशंकर सिंह प्रदीप कुजुर राजनाथ पिंटू मालाकार एवं विजय नगर पुलिस टीम शामिल रही।
[metaslider id="347522"]