RAIPUR NEWS : 4 साल में 6 नए जिलों का गठन, जारी हुआ प्रदेश का नया नक्शा…

रायपुर ,20 अक्टूबर। विगत 4 वर्षों में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में कई परिवर्तन देखने को मिले हैं। इसी के साथ ही प्रदेश के नक़्शे में भी परिवर्तन हुआ है। भूपेश सरकार के शासन काल में 6 नए जिलों का गठन हुआ, जिसके बाद छत्तीसगढ़ में कुल 33 जिले, 108 अनुविभाग और 227 तहसील हो चुके है। इस पौने चार वर्षों में प्रदेश को 6 नए जिले, 19 अनुविभाग और 77 तहसील मिले है।

मुख्यमंत्री बघेल का कहना है कि राज्य में नवगठित जिलों से विकास की नई रोशनी आएगी। लोगों तक विकास के लिए तैयार की गई योजनाओं का लाभ उन तक पहुंचेगा। प्रशासनिक विकेंद्रीकरण जनआकांक्षाओं की पूर्ति के साथ-साथ पिछड़े और अविकसित क्षेत्रों को भी विकास की बराबरी में आने का मौका मिलेगा।

मुख्यमंत्री बघेल ने 10 फरवरी 2020 को गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले का उद्घाटन किया था। इसके बाद साल 2022 में पांच और नए जिलों मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, सारंगढ़-बिलाईगढ़, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई और सक्ती का शुभारंभ हुआ। इसके अलावा 77 नए तहसील और 19 अनुविभाग बनाए गए हैं। इन सभी स्थानों पर तहसीलदारों, अनुविभागीय अधिकारियों की पदस्थापना भी हो चुकी है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]