FIR दर्ज किया:फर्जी पुत्र बन SECL में नाैकरी, 4 पर केस दर्ज

कोरबा,19 अक्टूबर । भू-विस्थापित की जमीन के बदले फर्जी पुत्र बनकर एसईसीएल में नाैकरी करने के मामले में 4 लाेगाें के खिलाफ केस दर्ज किया । कटघाेरा तहसील के सिरकी निवासी कलेश्वर दिव्या की 16.45 एकड़ जमीन का एसईसीएल दीपका परियाेजना में अधिग्रहण हुआ था। उक्त जमीन के बदले फर्जी तरीके से पुत्र बनकर बृजलाल भारद्वाज , मनहरण लाल नारंग (सिरकी), मधुकर प्रसाद (प्रेमनगर ) व अवधेश कुमार भारद्वाज (चाकाबूडा) वर्ष 1995 से एसईसीएल गेवरा परियोजना में नौकरी करने लगे।दूसरी ओर कलेश्वर परिवार समेत बालकाे नगर के भदरापारा में आकर बस गया, जहां बाद में कलेश्वर की माैत हाे गई। बच्चे बालिग हुए ताे अधिग्रहित जमीन के एवज में राेजगार के लिए एसईसीएल के पास पहुंचे, तब उन्हें उनके पिता के खाते के आधार पर फर्जी लाेगाें के नाैकरी करने का पता चला। कलेश्वर के बड़े पुत्र आकाश कुमार ने लिखित शिकायत की थी। धाेखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया गया।