KORBA:गेवरा परियोजना SECLने डिस्पेच में बनाया कीर्तिमान,25.09 मिलियन टन कोयला का डिस्पेच


कोरबा,18 अक्टूबर(वेदांत समाचार)। कोल इंडिया की मिनीरत्न कंपनियों में शामिल एसईसीएल की कोरबा जिले में संचालित और एशिया की सबसे बड़ी खुली खदान गेवरा परियोजना ने ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। मेगा परियोजना गेवरा ने कोल डिस्पैच का कीर्तिमान स्थापित किया है। 15 अक्टूबर 2022 तक की स्थिति में गेवरा परियोजना से 25.09 मिलियन टन कोयला का डिस्पेच किया जा चुका है।

महाप्रबंधक एस .के .मोहंती

गेवरा क्षेत्र के महाप्रबंधक एस के मोहंती के कुशल नेतृत्व में यह उपलब्धि हासिल हुई है। इस वर्ष पिछले साल की तुलना में 9.5 फ़ीसदी का ग्रोथ आया है। यह गेवरा परियोजना का सबसे तेज कोयला उठाव है। उक्त समयावधि में इससे पूर्व वर्ष 2018-19 में गेवरा परियोजना ने 23.98 मिलियन टन कोयला का डिस्पेच किया गया था।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]