प्रासंगिक व्यय,प्रशासनिक व्यय मांग को लेकर विपणन अधिकारी को सौंपेंगे ज्ञापन, शासन इनकी मांगों को जायज मानते हुए पूरा करेगी या फिर इसी कार्यक्रम को आगे तक बनाए रखेगी

कोरबा,18 अक्टूबर । प्रासंगिक व्यय/प्रशासनिक व्यय को लेकर सहकारी समिति कर्मचारी संघ कोरबा ने छुरीकला में 1610 2022 को अपनी समस्याओं को लेकर गहन चर्चा करते हुए कुछ बिंदुओं पर अपनी राय व्यक्त किए 1. 2010 में प्रासंगिक व्यय और प्रशासनिक ₹12/- था जबकि धान की कीमत ₹10 /- था क्योंकि वर्तमान में धान का समर्थन मूल्य मोटा 2040 रुपए और पतला ₹2060 प्रति क्विंटल है , महंगाई में वृद्धि के साथ-साथ समर्थन मूल्य की भी वृद्धि हुई है लेकिन हमालो की प्रसांगिक व्यय व प्रशासनिक व्यय में किसी प्रकार से कोई वृद्धि नहीं किया गया,

जिसके कारण धान खरीदी में प्राप्त कमीशन की राशि ज्यादातर हिस्सा खरीदी व्यवस्था में खर्च हो जाती है जैसे चौकीदारी, सुतली ,तालपत्री ,डैनेज में ज्यादा खर्च होने से समिति में कार्यरत कर्मचारी के पूरे माह का वेतन मिल पाने में कठिनाई होती है। प्रसांगिक व्यय व प्रशासनिक व्यय की राशि समर्थन मूल्य में हुए वृद्धि के मापदंड अनुसार ₹60 /- किए जाने मांग विपड़न अधिकारी से की गई।

अब देखना होगा कि शासन प्रशासन क्या निर्णय लेती है क्या इनका भुगतान इनके मांगों के अनुसार किया जाएगा जिससे समस्या का हल हो और यदि नहीं होगा तो क्या कर्मचारी संघ अपनी बात मनवाने के लिए कोई ठोस कदम उठाएगी आने वाला समय ही बताएगा।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]