राष्ट्रपति ने मंजूर किया पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम का इस्तीफा, लगे थे ये आरोप

दिल्ली सरकार ने मंत्री रहे राजेंद्र पाल गौतम का राष्ट्रपति ने तत्काल प्रभाव से इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार, राजेंद्र पाल गौतम पर हिंदू देवी देवताओं के अपमान का आरोप लगा था। जिसके बाद उन्होंने ने अपने पद से इस्तीफा भी दे दिया था।

मिली जानकारी के अनुसार, दशहरे के दिन दिल्ली के करोल बाग में स्थित अंबेडकर भवन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए थे। यह कार्यक्रम मिशन जय भीम और बुद्धिस्ट सोसाइटी ऑफ इंडिया की तरफ से आयोजित किया गया था जिसको लेकर कहा जा रहा है कि इसमें 10,000 से ज्यादा लोग शामिल हुए और एक साथ इतनी बड़ी संख्या में लोगों ने हिंदू धर्म को छोड़कर बौद्ध धर्म अपनाने की शपथ ली और यह शपथ राजेंद्र पाल गौतम द्वारा दिलाई गई। मंच पर खड़े होकर राजेंद्र पाल गौतम ने कहा कि हम हिंदू देवी देवताओं की पूजा नहीं करेंगे और ना ही उन्हें ईश्वर मानेंगे और उनकी इन बातों को कार्यक्रम में शामिल हुए हजारों की संख्या में लोगों ने दोहराया।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]