रायपुर, 18 अक्टूबर । छत्तीसगढ़ में आरक्षण को लेकर लगातार बयान बाजी चल रही है। इस बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आरक्षण को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है। सीएम बघेल ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी आरक्षण भी खत्म करना चाहती है। इसक साथ ही भूपेश बघेल ने कहा है कि भाजपा ने सेंट्रल गवर्नमेंट ने भर्तियां भी बंद कर दी है। इतना ही नहीं सीएम बघेल ने भाजपा पर ये भी आरोप लगाया है कि पूर्व में सार्वजनिक उपक्रमो में नौकरी मिल रही थी, अब वह भी बंद कर दी गई हैं।
मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ में आरक्षण को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा पर वार करते हुए कहा है कि वह आरक्षण खत्म करना चाहती है। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि सार्वजनिक उपक्रमों का निजीकरण किया जा रहा है। इसके आगे भूपेश बघेल ने कहा है कि भाजपा चाहती है कि अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़े वर्ग, महिला वर्ग इनमे से किसी को भी आरक्षण न मिले। केंद्र की यही इच्छा है इसलिए वे सब खत्म कर रहे हैं।
[metaslider id="347522"]