शा.उ.मा.विद्यालय बंगुरसिया में मनाया गया ग्लोबल हैंडवाशिंग डे


रायगढ़, 18 अक्टूबर | कलेक्टर श्रीमती रानू साहू के दिशा-निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ अबिनाश मिश्रा तथा जिला शिक्षा अधिकारी के मार्गदर्शन में आज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बंगुरसिया में ग्लोबल हैंड वाशिंग डे मनाया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में परिचय सम्मेलन का आयोजन हुआ। तत्पश्चात बाद पिको प्रोजेक्टर के माध्यम से छात्र-छात्राओं को हैंड वाशिंग से संबंधित एनीमेशन वीडियो और हैंड वाशिंग वीडियो दिखाया गया। साथ ही स्कूल ग्राउंड में सभी छात्र-छात्राओं को हैंड वाशिंग का प्रैक्टिस कराया गया। कक्षा नवमी से बारहवीं के छात्र-छात्राओं के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

जिला समन्वयक पायल सिन्हा के द्वारा हैंड वाशिंग से होने वाले फायदे एवं उसके रेगुलर प्रैक्टिस की जानकारी दी गई। डीएमसी शशांक शर्मा के द्वारा पिको प्रोजेक्टर के माध्यम से एनीमेशन वीडियो दिखाया गया और सभी हैंड वाशिंग स्टेप्स की जानकारी दी गई। जिला समन्यवक अन्नपूर्णा साहू के द्वारा बच्चों को पोषण आहार की जानकारी दी गई। पेंटिंग प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं के द्वारा हैंड वाशिंग के नियम, कब-कब हाथ धोना चाहिए इसके बारे में पेंट किया गया। स्कूल के शिक्षकों ने पेंटिंग को देखा एवं विजेता चयनित किया गया। प्रतियोगिता में पहला, दूसरा एवं तीसरे आने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में सभी स्कूल स्टाफ  एवं प्रतीक प्रधान एनएसएस स्वयं सेवक का विशेष सहयोग रहा।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]