सीबीआई मनीष सिसोदिया से कर रही है पूछताछ, घर पर लगी कड़ी सुरक्षा

नई दिल्ली,17अक्टूबर।  केजरीवाल सरकार ने पिछले साल नवंबर में शराब नीति को लागू किया था. इस पर काफी विवाद हुआ।  इसके बाद उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने दिल्ली की शराब नीति में अनियमितताओं की CBI जांच की सिफारिश की थी। इस मामले में सीबीआई ने पिछले दिनों सिसोदियो के आवास पर छापेमारी भी की थी.दिल्ली में केजरीवाल सरकार की शराब नीति को लेकर विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है।

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया सोमवार को पूछताछ के लिए सीबीआई दफ्तर में पेश हुए। मनीष सिसोदिया सीबीआई दफ्तर से पहले आम आदमी पार्टी के दफ्तर गए. यहां से वे पार्टी नेताओं के साथ महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने राजघाट पहुंचे। इस दौरान उनके साथ बड़ी संख्या में आप समर्थक मौजूद रहे। शक्ति प्रदर्शन के बाद वे पूछताछ के लिए जांच एजेंसी के सामने पेश हुए। आप नेताओं का दावा है कि सिसोदिया को गिरफ्तार करने के लिए बुलाया गया है।