पुलिस की गिरफ्त में एक नेता आ गए और अपनी पार्टी और अपने पद का पुलिस के सामने रौब दिखाने लगे

बिलासपुर –छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में बढ़तेअपराधों पर लगाम लगाने के लिए एसएसपी पारुल माथुर खुद सड़को में उतर कर देर रात शहर के अलग अलग स्थानों में चेकिंग पॉइंट लगाकर गश्त कर रही है।

जिससे अपराधियों में नकेल कसी जा सकी।इसी कड़ी में शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात को पुलिस असामाजिक तत्व और नशे में धुत लोगों को पकड़ने का काम कर रही है लेकिन कल पुलिस की गिरफ्त में एक नेता जी आ गए और अपनी पार्टी और अपने पद का पुलिस के सामने रौब दिखाने लगे।लेकिन पुलिस ने भी जैसे ठानी लिया था कि नियमों का पालन सभी करेंगे और जो भी पालन नहीं करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी नेता जी ने अपनी नेतागिरी दिखाने की बहुत कोशिश की लेकिन पुलिस के अधिकारियों के सामने नेताजी की नेतागिरी कोई काम नहीं आई ।

पुलिस ने जब नेताजी का अल्कोहल टेस्ट करवाया तो शराब की अत्यधिक मात्रा पाई गई जिसके बाद पुलिस ने नेताजी के खिलाफ कार्रवाई कर दी है और गाड़ी को थाने में खड़ा कर जब्त कर लिया है।

नेताजी का नाम करण गोरख बताया जा रहा है जो अपने आप को वीडियो में शहर कांग्रेस का सचिव बता कर पुलिस पर रौब दिखाते दिख रहा है।