स्वरोजगार से युवाओं को लाभान्वित करने विशेष जागरूकता शिविर

राजनांदगांव ,15 अक्टूबर। जिले में स्वरोजगार योजनाओं से युवाओं को लाभान्वित करने के लिए कार्यालय जिला व्यापार व उद्योग केन्द्र राजनांदगांव द्वारा विशेष मार्गदर्शन व जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसके अंतर्गत कार्यालय जनपद पंचायत छुईखदान में सोमवार 17 को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक एवं कार्यालय जनपद पंचायत खैरागढ़ में बुधवार 19  को सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक विशेष मार्गदर्शन एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया है। 

शिविर के माध्यम से प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना व  मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के बारे में जानकारी एवं मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा। योजनाओं की जानकारी एवं लाभ लेने के लिए इच्छुक हितग्राही शिविर में शामिल हो सकते है। खाद्य प्रसंस्करण उद्योग जैसे राइस मिल, हालर मिल, फ्लोर मिल, जैम, जेली, मुर्रा, बड़ी, चिवड़ा, मसाला उद्योग, आटा चक्की, पापड़ निर्माण, मिक्सचर निर्माण, बेकरी, चिप्स, टमाटर सॉस, मिठाई, रेडी-टू-ईट आदि।

उद्योगों की स्थापना के लिए केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री सुक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना अन्तर्गत हितग्राहियों को परियोजना लागत का 35 प्रतिशत, अधिकतम 10 लाख अनुदान एवं 3 प्रतिशत ब्याज अनुदान भी प्राप्त होगा।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]