BREAKING NEWS : 24 घंटे के अंदर फिंगेश्वर पुलिस ने पकड़ा शातिर चोर को

जिला गरियाबंद पुलिस अधीक्षक गरियाबंद  अमित तुकाराम काम्बले के निर्देशन पर थाना प्रभारी उपनिरीक्षक नवीन राजपुत द्वरा टीम गठित कर मामले का जल्द से जल्द से पतासाजी कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजने के संबंध में आदेशित किया गया था । ओंकार साहू पिता नोहर सिंह साहू थाना आकर मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराया कि  13.10.22 की रात्रि करीब 12:00 से 03:00 के मध्य 33,000 रूपये को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया हैं ।  रिपोर्ट पर थाना फिंगेश्वर में , प्रकरण की विवेचना में दौरान माल मुल्जिम की खोज के दौरान जरिये मुखबिर सूचना के अब तक के संकलित शक के आधार पर  डोमेश्वर नेताम पिता सलदु नेताम उम्र 20 वर्ष  खुड़सा थाना फिंगेश्वर जिला गरियाबंद को पुछताछ करने पर अपना अपराध स्वीकार कर बताया कि चोरी गये दिनांक को रात्रि 01:00 बजे गांव के ओंकार साहू के घर अन्दर घुसकर ओंकार साहू के पिताजी के कमरे में रखे संदूक से 33,000 रूपये व एक मोबाईल चोरी किया हूँ । अपराध स्वीकार करने पर आरोपी से चोरी गई माल एक मोबाईल रेडमी कम्पनी का 28500 रूपये नगदी को आरोपी बरामद किया गया आरोपी डोमेश्वर नेताम पिता सलदु नेताम उम्र 20 वर्ष साकिन खुड़सा थाना फिंगेश्वर जिला गरियाबंद को एक दिन के अन्दर पकड़कर मामले में दिनांक 15.10 . 2022 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है । उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक नवीन राजपुत , प्रधान आरक्षक लछेन्द्र दीवान , राजकुमार साहू, दुलेश्वर बघेल, आरक्षक कृतेश प्रजापति का सराहनीय योगदान रहा ।