रायपुर ,13अक्टूबर। जैन संघ गुढ़ियारी एवं पाश्र्वनाथ जिनालय एवं जिनकुशल सूरि दादाबाड़ी ट्र्स्ट गुढ़ियारी के संयुक्त तत्वावधान में ललितप्रभ सागर महाराज व डाॅ. मुनि शांतिप्रिय सागर महाराज की जीने की कला पर आधारित तीन दिवसीय विराट प्रवचनमाला 14 से 16 अक्टूबर तक प्रतिदिन प्रातः 9 से 10.30 बजे तक मारूति मंगलम भवन गुढ़ियारी में होगी। संतों का गुढ़ियारी में मंगल प्रवेश 14 अक्टूबर को प्रातः 8.30 बजे होगा। इस पावन प्रसंग पर जैन संघ गुढ़ियारी व समस्त श्रद्धालुओं को भव्य अभिनंदन किया जाएगा।
गुढ़ियारी संघ के प्रमुख राजेंद्र पारख व नरेंद्र पारख ने बताया कि 16 अक्टूबर को मारूति मंगलम भवन गुढ़ियारी में शाम 7 बजे से राजनांदगांव के प्रख्यात गायक राजा बाफना द्वारा प्रस्तुत भक्ति संध्या का आयोजन किया जाएगा। वहीं 16 अक्टूबर को प्रवचन सभा के पश्चात् गौतम प्रसादी की व्यवस्था रहेगी।
गुढ़ियारी संघ के प्रमुख राजेंद्र पारख, नरेन्द्र पारख, शैलेन्द्र दुग्गड़, महेंद्र सेठिया, अनिल पारख, ऋषभदेव मंदिर ट्र्स्ट के अध्यक्ष विजय कांकरिया, कार्यकारी अध्यक्ष अभय भंसाली एवं दिव्य चातुर्मास समिति के अध्यक्ष तिलोकचंद बरड़िया, महामंत्री पारस पारख, प्रशांत तालेड़ा ने सुबह 9.00 बजे से 10.30 बजे तक आयोजित इस विशेष प्रवचन का लाभ श्रद्धालुओं से अधिकाधिक संख्या में पहुंचकर प्राप्त करने का आग्रह किया है।
[metaslider id="347522"]