टी20 वर्ल्ड कप 2022 के आगाज में अब महज तीन दिन बचे हैं। टीम इंडिया को अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के तहत भारतीय टीम ऑफिशियल वॉर्म-अप मैचों से पहले वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो वॉर्म-अप मैच खेल रही है। भारत ने पहला वॉर्म-अप मैच 13 रनों से जीता था, जबकि दूसरा वॉर्म-अप मैच आज खेला जा रहा है। इस मैच के लिए सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली और युजवेंद्र चहल को आराम दिया गया है। इसके अलावा एक और जो बड़ा बदलाव है, वह यह है कि रोहित शर्मा प्लेइंग XI का तो हिस्सा हैं, लेकिन टीम की कप्तानी केएल राहुल को दी गई है।
भारत को इस मैच में पहले गेंदबाजी करने को मिली। वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले छह ओवरों में एक विकेट पर 51 रन बना लिए थे। इसके बाद 10 ओवर में टीम का स्कोर एक विकेट पर 78 रन था। आर अश्विन ने एक ही ओवर में तीन विकेट निकाले और वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया को वापसी दिलाई।
[metaslider id="347522"]