वाशिंगटन ,13अक्टूबर। अमरीका ने अफगानिस्तान में सरकारी नीतियों और हिंसा से महिलाओं तथा बालिकाओं के उत्पीडन के जिम्मेदार तालिबान सदस्यों और अन्य व्यक्तियों पर वीजा प्रतिबंध लागू कर दिए हैं। मंगलवार को अमरीका के विदेश मंत्री अंटनी बिलिंकन ने कहा है यह प्रतिबंध तालिबान के पूर्व और मौजूदा सदस्यों, गैर सरकारी सुरक्षा समूहों और अन्य व्यक्तियों पर भी लागू होगा। उन्होंने कहा कि इस तरह के लोगों और समूहों के परिवारों के सदस्यों पर भी वीजा प्रतिबंध लागू होंगे।
बयान में कहा गया है कि लोगों को इस आश्वासन के बावजूद कि तालिबान सरकार अफगान नागरिकों के मानव अधिकारों का सम्मान करती है, उसने ऐसी कई नीतियां लागू की है या फतवें दिए हैं जिनमें माध्यमिक शिक्षा प्राप्त करने और अधिकतर उद्योगों सहित सभी जगहों पर महिलाओं और बालिकाओं के हिस्सा लेने पर रोक लगा दी गई है।
[metaslider id="347522"]