RAIPUR NEWS : राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता 15 को

रायपुर,12अक्टूबर। भारतीय बाल कल्याण परिषद नई दिल्ली द्वारा प्रतिवर्ष राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। प्रदेश में इसके क्रियान्वयन के लिए छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा जिलेवार प्रतियोगिता किया जाता है। रायपुर जिले में यह 15 अक्टूबर को जेआर दानी कन्या विद्यालय कालीबाड़ी रायपुर में आयोजित किया जा रहा है जिसमे रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया प्रातः 10.30 से 11.30 बजे एवं उद्धघाटन समारोह दीप प्रज्वलन  11.30 से होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक बृजमोहन अग्रवाल, विशेष अतिथि निगम सभापति प्रमोद दुबे सभापति और पार्षद श्रीमती सीमा कंदोई पार्षद होंगे।

प्रतियोगिता का समय दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक होगा । राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता 4 वर्ग में आयोजित किया जाएगा जिसमे हरा समूह 5 से 9 वर्ष ,  विषय – एक संगीत वाद्य यंत्र/ वाद्य यंत्र , एक पत्ती युक्त पेड़ , समुद्र तट , सपनो का घर , सफेद समूह 10 से 16 वर्ष ,  विषय – आपके द्वारा प्रतिदिन उपयोग की जाने वाली वस्तुएं ( बिस्तर से उठने के बाद ) , अपनी यादे बनाये , अंतरास्ट्रीय योग दिवस ( 21 जून ), इमारते और वास्तुकला (भारतीय ) विशेष समूह ( दिव्यांग बच्चों के लिए ) पिला समूह 5 से 10 वर्ष  ( उप समूह सेरेब्रल पाल्सी / बहुविकलांगता   ,  मानसिक रूप से दिव्यांग )  विषय – आज तुमने क्या पहना , मेरी माँ , रात के आसमान को (उपसमूह – दृष्टि बाधित ) :- सूर्यास्त आसमान , एक अंधेरी गली को रोशन करता एक स्ट्रीट लैम्प , स्वयं की कहानी बनाए , गुब्बारों बना एक व्यक्ति ( उपसमूह मूक एवं बधिर ) एक कद्दू , कोई छतरी के निचे खड़ा है जबकि बारिश हो रही है , पानी के निचे मछली , माउन्टेन लैंडस्केप लाल समूह 11 से 18 वर्ष ( उपसमूह – सेरेब्रल पाल्सी/ बहु विकलांगता, / मानसिक रुप से दिव्यांग ) विषय – स्वयं की कल्पना से चित्रकारी करें , एक फूलदान में फूलों का गुलदस्ता, एक कर्लिंग वेव , एक तितली ( उपसमूह – दृष्टिबाधित ) विषय – स्वयं की कल्पना से चित्रकारी करें , रोएंदार बादल , फलो का कटोरा , आपके पसन्दीदा चीजों का संग्रह ( उपसमूह – मूक एवं बधिर )  विषय – अपनी कल्पना को आकर्षित करे , 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह , समुद्री कौशल का संग्रह , आपके बचपन का चित्र  । सभी समूह के विषय अलग अलग है । ड्राइंग शीट 40cm × 50 cm (16 × 20″) का होगा जो परिषद द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा एवं सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र दिया जाएगा।

यह भीं पढ़े:- Bilaspur Breaking : गोलीकांड के आरोपी को फ़िल्मी स्टाइल मे एएसपी राहुल देव एवं टीम ने ट्रेन मे पकड़ा….सारनाथ एक्सप्रेस का पीछा करते हुए आई टीम, उसलापुर में पकड़ा गया आरोपी

ड्राइंग के लिए पेस्टल , क्रायाँन , वाटर कलर या ऑयल कलर का उपयोग किया जा सकता है । सभी समूह हेतु प्रथम पुरस्कार 5000 रुपये , द्वितीय पुरस्कार 3000 रुपये , तृतीय पुरस्कार 2000 रुपये एवं 500 रुपये के दो सांत्वना पुरस्कार भी दिया जाएगा नगद राशि के अतिरिक्त मैडल एवं प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा । ऐसे विजेता जिनकी परिवार की मासिक आय 5000 रुपये से कम होगी उन्हें 18 वर्ष या 12वीं की पढ़ाई तक स्कालरशिप भी दिया जाएगा । अंतिम निर्णय भारतीय बाल कल्याण परिषद नई दिल्ली द्वारा अप्रैल 2023 तक लिया जायेगा। साथ ही राज्य स्तर पर भी सभी समूह के प्रथम , द्वितीय एवं तृतीय आने वालों को प्रोत्साहन पुरस्कार बाल महोत्सव ( 26 नवम्बर 2022 ) के अवसर पर दिया जाएगा । पूर्व में स्कूलों से प्रति समूह 10-10 बच्चों की सूची 7 अक्टूबर 2022 तक मंगाई गई थी किन्तु दशहरा अवकाश के कारण उक्त तिथि में वृद्धि करते हुए 13 अक्टूबर 2022 शाम 5 बजे तक किया गया है । भाग लेने हेतु बच्चों की जानकारी छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद कार्यालय सप्रे शाला परिसर कालीबाड़ी के पास भेज सकते हैं।