डाक सप्ताह : केन्द्रीय विद्यालय में हुआ फिलाटेली प्रतियोगिता का आयोजन

रायगढ़, 11 अक्टूबर I भारत सरकार के डाक विभाग द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी डाक सप्ताह 9 से 13 अक्टूबर 2022 तक मनाया जा रहा है। जिसके तहत आज फिलाटेली डे : सेलिब्रेशन ऑफ आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर केन्द्रीय विद्यालय रायगढ़ में फिलाटेली प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता सर्वश्री पंकज पटेल, प्रवीण बंसल, विकास मेहर, दामोदर साहू एवं केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य के सहयोग से संपन्न हुआ।


इस अवसर पर बच्चों को डाकघर में होने वाले विभिन्न कार्यों और योजनाओं के संबंध में जानकारी प्रदान दी गई। जिसमे ओपी जिंदल स्कूल के प्रशांत भोय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, द्वितीय स्थान पर संयुक्त रूप से ओपी जिंदल स्कूल के अभय कुमार नामदेव एवं हिमांशु पटेल रहे तथा तृतीय स्थान पर संयुक्त रूप से केंद्रीय विद्यालय रायगढ़ के रिशित प्रज्ञा प्रधान एवं ओपी जिंदल स्कूल की श्रेया प्रधान रही। कार्मेल स्कूल में कृष्णा अग्रवाल एवं महर्षि विद्या मंदिर में प्रवीण देहेरी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।


फिलाटेली प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय रायगढ़ से संस्कृति साहू, शुभांगी साहू, बी वर्षा, शिनी ओझा, रिशित प्रज्ञा प्रधान, कार्मेल स्कूल रायगढ़ से जिनेश सेठिया, आर्यन देवांगन, अभिषेक बंसल, कान्हाजी मित्तल, रक्षित चौबे, मोंटेर सिंह विर्दी, अंश अग्रवाल, अर्श कुमार मोदी, रिद्धंत, कुनाल दास महंत, अक्षरा शर्मा, मौवा यशश्विनी, दिव्या अग्रवाल, अन्या शेख, पलक निगानिया, करिश्मा अग्रवाल, यशस्वी महाले, नैना अग्रवाल, श्रेया यादव, त्रिशा गोयल, ओपी जिंदल स्कूल तराईमाल रायगढ़ के आयुष्मान स्वेन, सत्यम प्रजापत, प्रमित भोय, हिमांशु पटेल, बग्मिश्री बेहेरा, हर्षिता महतो, रेणुका पटेल, प्राची पाण्डेय, शोनाली प्रधान, अन्या सिंह, अभय कुमार नामदेव, राजेश मालाकार, श्रेया प्रधान, शुशील कुमार, रामेश्वर पटेल और महर्षि विद्या मंदिर रायगढ़ के प्रवीण देहेरी, भवानी शंकर साहू, हर्ष गुप्ता, योग्यता सिंह, राजनंदिनी दास, राखी निषाद, राजवीर सिंह, निबेदिता प्रधान, जय तालुकदार, यश प्रधान, पवन भोय, प्रत्युष सुदर्शन सत्पथी, अमन द्विवेदी, परमजीत सिदार एवं उत्सव मिश्रा शामिल हुए।