KORBA : 13 अक्टूबर को तिलक भवन में दोपहर 2 बजे प्रेस कांफ्रेंस करेंगे व दोपहर 3 बजे पुरानी बस्ती स्थित मुस्लिम जमात खाना में उर्दू लाइब्रेरी का उद्घाटन करेंगे

कोरबा ,11अक्टूबर। पैगम्बर मोहम्मद साहब के वंशज और मुस्लिम समाज के सबसे बड़े धर्मगुरु सैय्यद मोहम्मद हाशमी मियां का पहली बार कल बुधवार को तीन दिवसीय दौरे पर कोरबा आगमन हो रहा है। उनके भतीजे धर्मगुरु सैय्यद मक्की राशिद मियां व सैय्यद अनवर खालिद मियां भी साथ रहेंगे। बुधवार को सुबह 10:45 बजे रायपुर स्थित माना एयरपोर्ट से उन्हें कोरबा क्षेत्र के लोग जिला सुन्नी मुस्लिम जमात के अध्यक्ष हाजी अखलाक के नेतृत्व में स्वागत करेंगे इसके बाद एक बड़े काफिला के साथ बिलासपुर पहुचेंगे वहां मोहम्मद इक़बाल हक़ के निवास में भोजन व विश्राम के बाद काफिल लुतरा शरीफ स्थित सूफी संत हजरत बाबा सैय्यद इंसान अली शाह के दरबार पहुचेगी दरगाह मे हाजरी देने के बाद बलौदा,उरगा होते हुए शाम 4 बजे कोरबा पहुचेगी । गौ माता चौक से 5 सौ बाइक और कार के साथ बग्घी में उन्हें बैठाकर शाही जुलूस के साथ लाया जाएगा।

इस दौरान शाही जुलूस का सीतामढ़ी, कोरबा शहर,पुराना बस स्टैंड ,जामा मस्जिद चौक, पॉवर हाऊस, टी.पी.नगर,घण्टा घर चौक में भव्य स्वागत किया जाएगा । 13 अक्टूबर को तिलक भवन में दोपहर 2 बजे प्रेस कांफ्रेंस करेंगे व दोपहर 3 बजे पुरानी बस्ती स्थित मुस्लिम जमात खाना में उर्दू लाइब्रेरी का उद्घाटन करेंगे।

ओपन थियेटर मैदान में “रहमते आलम कॉन्फ्रेंस” को सम्बोधित करेंगे

दूसरे दिन 13 अक्टूबर गुरुवार की रात घण्टाघर स्थित ओपन थियेटर मैदान मे रात 9 बजे से हुजूर सैय्यद हाशमी मियाँ व सैय्यद राशिद मक्की मियाँ “रहमते आलम कांफ्रेंस” को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, अध्यक्षता राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि महापौर राजकिशोर प्रसाद व निगम सभापति श्याम सुंदर सोनी होंगे।

दौरे के तीसरे व अंतिम दिन शुक्रवार को सुबह 11 बजे कोरबा से रवाना होकर लुतरा शरीफ पहुचेंगे वहां शहंशाहे छत्तीसगढ़ हजरत बाबा सैय्यद इंसान अली शाह के महीना उर्स में शामिल होंगे और नूरानी शाही मस्जिद में नमाज़ पढ़ाएंगे इसके इसके बाद दोपहर 3 बजे रायपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगे।

प्रेस वार्ता में सुन्नी मुस्लिम जमात के सरपरस्त कारी सैय्यद सब्बीर अहमद असरफी ,सुन्नी मुस्लिम जमात के सदर हाजी अखलाक खान असरफी ,जनरल सेक्रेटरी जुम्मन खान रिज़वी ,सेक्रेटरी सैय्यद अशफाक अली, इमदाद हुसैन खान, आरिफ खान,हलीम सेख ,इशहाक रिज़वी, इमरान खान (राजा), सरवर हुसैन खान, मंसूर सेख, असरफ अली,नियाज नूर अरबी , आदि उपस्थित थे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]