LIVE:BharatJodoYatra भारत जोड़ो यात्रा: आज हर्तिकोटे गांव से हुई पदयात्रा की शुरुआत

कर्नाटक। भारत जोड़ो यात्रा का आज 34वां दिन है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हर्तिकोटे गांव से पदयात्रा की शुरुआत की. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि देश के लोग ऐसे ‘भारत’ को बर्दाश्त नहीं करने जा रहे हैं, जहां लाखों युवा बेरोजगार हैं और बड़ी संख्या में लोग बढ़ती महंगाई के बोझ तले दबे हुए हैं। कर्नाटक में स्थित हर्तिकोटे गांव में जनसभा को संबोधित करते हुए गांधी ने कहा कि उनकी पार्टी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ उस नफरत, हिंसा और गुस्से से लड़ने के लिए है, जिसे भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) इस देश में फैला रहे हैं।

उन्होंने कहा, ”भाजपा के लिए यह संदेश है कि भारत का बंटवारा नहीं होगा, भारत एकजुट होकर खड़ा रहेगा और यह संदेश इस यात्रा में स्पष्ट रूप से दिखाई देता है, क्योंकि इस यात्रा में हिंसा, नफरत और गुस्से के लिए कोई स्थान नहीं है।” कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा, ”हम ऐसे भारत को बर्दाश्त नहीं करने वाले हैं जहां करोड़ों युवाओं को नौकरी नहीं मिल सकती। हम ऐसे भारत को बर्दाश्त नहीं करने जा रहे हैं, जहां करोड़ों लोग बढ़ती महंगाई के बोझ तले दबे हों।” किसानों और महिलाओं की कथित दुर्दशा का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ”हम ऐसे भारत को बर्दाश्त नहीं करने जा रहे हैं, जहां कुछ लोगों को अपनी इच्छानुसार कुछ भी चुराने का अधिकार हो और शेष भारत भूखा हो और शेष भारत के पास नौकरी न हो।” कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गांधी ने कर्नाटक की भाजपा सरकार पर भी हमला करते हुए इसे ‘देश में सबसे भ्रष्ट’ करार दिया। उन्होंने सरकार से अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षण बढ़ाकर नागमोहन दास समिति की रिपोर्ट को तुरंत लागू करने का भी आह्वान किया। राहुल गांधी ने कहा, ”ढाई साल से उन्होंने इस रिपोर्ट पर कुछ नहीं किया है। वे इस रिपोर्ट पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे हैं? उन्हें समय बर्बाद नहीं करना चाहिए और इस रिपोर्ट को तुरंत लागू करना चाहिए।