उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारुल माथुर ने सपरिवार पुलिस अधिकारियों के साथ किया शस्त्र पूजा, शस्त्र पूजा कर क्षेत्रवासियों को दी दशहरा की शभकामनाएं
बिलासपुर, 05 अक्टूबर (वेदांत समाचार)। प्रतिवर्ष दशहरा पर्व के अवसर पर बिलासपुर पुलिस द्वारा शस्त्र पूजा करने की परंपरा रही है। इसी परंपरा अनुसार आज दशहरा पर्व के पावन अवसर पर बिलासपुर पुलिस के द्वारा रक्षित केंद्र में शस्त्र पूजा का आयोजन किया गया, जिसमें जिले की उप महानिरिक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारुल माथुर ने सपरिवार पूजा में सम्मिलित हो कर जिले के अन्य पुलिस अधिकारी, कर्मचारियों के साथ विधि विधान से शक्ति स्वरूपा मां दुर्गा एवं शस्त्रों पूजन किया । शस्त्रों की पूजा के पश्चात वाहनों की भी पूजा की गई। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं अन्य अधिकारियों द्वारा ब्लैंक राउंड से हवाई फायर भी किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारुल माथुर ने क्षेत्रवासियों को दशहरा की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेंद्र जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल देव शर्मा, जिले के अन्य राजपत्रित अधिकारी, रक्षित निरीक्षक , थाना प्रभारी एवं अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
[metaslider id="347522"]