प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल प्रदेश के दौरे पर हैं। पीएम बुधवार सुबह बिलासपुर पहुंचे और यहां AIIMS का उद्घाटन किया। खास बात यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पांच साल पहले (2017 में) इस AIIMS का शिलान्यास किया था। इस तरह प्रदेशवासियों को सस्ता और अच्छा इलाज मुहैया करवाने का प्रधानमंत्री मोदी और प्रदेश सरकार का सपना पांच साल में साकार होने जा रहा है। बिलासपुर AIIMS 1,470 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बना है। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे।
बता दें, इसी साल हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं। पीएम मोदी के इस कार्यक्रम (PM Modi in Himachal Pradesh) के जरिए भाजपा चुनाव प्रचार का शंखनाद करने जा रही है। देखिए तस्वीरें प्रधानमंत्री मोदी अब कुल्लू जाएंगे जहां दशहरा कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। पीएम एक रैली को भी संबोधित करेंगे।
[metaslider id="347522"]