सतना । शारदेय नवरात्र उत्सव के नवमी के दिन मैहर स्थित मां शारदा शक्ति पीठ में सुबह की महाआरती की गई। इस दौरान मां के दिव्य दर्शन पाने के लिए लोगों में जबरदस्त उत्साह रहा। त्रिकूट पर्वत पर मां शारदा देवी के इस मंदिर की महिमा और महत्व इतना है कि दूर-दूर से लोग यहां पहुंचते हैं। इस समय मां के प्रति लोगों की अगाध श्रद्धा और भक्ति देखने को मिल रही है। मां का भव्य श्रृंगार करने के बाद उन्हें भोग लगाया गया और फिर उनकी महाआरती की गई। नौ दिनों से लगातार मां शारदा की कृपा पाने के लिए लोग उमड़ रहे हैं।
प्रशासन ने लोगों की बढ़ी भीड़ को देखते हुए व्यापक व्यवस्था की हुई है। मां के जयकारे लगाते हुए लोगों का सैलाब दिखाई दे रहा है। मंदिर के पट सुबह साढ़े चार बजे खोले गए। लोगों का मां शारदा पर अटूट विश्वास है। श्रध्दालुओं का विश्वास है कि मां उनकी मनोकामना पूरी करती हैं और उनके संकटों को हरती है। लोग मां की तस्वीरों और मंदिरों के साथ इंटरनेट मीडिया पर भी पोस्ट कर रहे हैं।
विशेष है महत्व
मां शारदा के दर्शन के लिए प्रदेश के ही नहीं देश के कोने-कोने से लोग नवरात्र में पहुंच रहे हैं। इसके लिए रेलवे ने भी व्यवस्था की है और करीब 16 ट्रेनों को यहां पर विशेष रूप से दो मिनट का स्टापेज दिया जा रहा है।
[metaslider id="347522"]