रायपुर ,04अक्टूबर। नगर निगम रायपुर के आयुक्त व प्रभारी कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने सोमवार को कलेक्टोरेट में जन चौपाल के माध्यम से आम नागरिकों की समस्याएं सुनी।
मयंक चतुर्वेदी ने जन चौपाल के माध्यम से जिले के विभिन्न विकासखंडो के दूर-दराज से आए नागरिकों, ग्रामीणजनों, महिलाओं की समस्याओं और शिकायतों को सुना और उन आवेदनों पर नियमानुसार त्वरित निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि सभी शासकीय योजनाओं का उचित क्रियान्वयन कर योजनाओं का लाभ आम लोगों को समय पर दिलाना सुनिश्चित करे।
यह भी पढ़े:-RAIPUR NEWS: प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन 30 नवम्बर तक
जनदर्शन में उप तहसील नवापारा अंतर्गत ग्राम पोड के निवासी आनंद कुमार ने सही खसरा प्रदान करने बाबत, समता कॉलोनी निवासी सूर्य प्रकाश राठी ने सीमांकन रिपोर्ट दिलाए जाने बाबत, डॉ सुरेश कुमार ठाकुर ने निजी व्यपवर्तीत भूमि को विक्रय करने की अनुमति बाबत, रजनीश ध्रुव ने स्वास्थ्य विभाग की योजना का लाभ दिलाने एवं ताराचंद ने छत्तीसगढ़ इंफ्रास्ट्रक्चर से बकाया राशि का भुगतान दिलाने बाबत इसी तरह अन्यों ने भी अपनी शिकायत एवं समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रभारी कलेक्टर को दिए।
[metaslider id="347522"]