BILASPUR NEWS : स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले 22 रेल कर्मी सम्मानित

बिलासपुर,04 अक्टूबर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में 16 सितंबर से 02 अक्टूबर’ 2022 तक आयोजित स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले 22 रेल कर्मियों को आलोक कुमार, महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा सोमवार को ज़ोनल सभागार में आयोजित समारोह में सम्मानित किया गया।कार्यालय में साफ-सफाई व स्वच्छता के लिए मुख्यालय स्तर पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय रनिंग शील्ड के साथ-साथ बिलासपुर रेल मण्डल को स्वच्छता शील्ड प्रदान किया गया। इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक, समस्त विभागाध्यक्ष, अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में कर्मचारीगण उपस्थित थे।

उल्लेनीय है कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में 16 सितंबर से 02 अक्टूबर’ 2022 तक “स्वच्छता पखवाड़ा’’ का आयोजन किया गया । इस दौरान 16 सितंबर से 02 अक्टूबर’ 2022 तक पूरे सोलह दिन साफ-सफाई एवं स्वच्छता से संबंधित मुददों का निरीक्षण करते हुये बड़े स्तर पर अलग-अलग दिन स्वच्छ जागरुकता, स्वच्छ संवाद, स्वच्छ स्टेशन, स्वच्छ रेलगाड़ी, स्वच्छ परिसर, स्वच्छ आहार, स्वच्छ नीर, स्वच्छ प्रसाधन, स्वच्छ प्रतियोगिता तथा स्वच्छ समीक्षा के थीम पर सोलह दिन अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान वृहद रूप में साफ-सफाई एवं स्वच्छता अभियान के साथ ही साथ स्वच्छता जागरुकता हेतु नुक्कड़ नाटक, व्याख्यान, वाद-विवाद प्रतियोगिता व ड्राइंग, पेंटिंग आदि प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया, जिसमें उत्साहपूर्वक बड़ी संख्या में रेल कर्मियों ने भाग लिया।