जम्मू-कश्मीर के DG जेल (डायरेक्टर जनरल ऑफ प्रिजन्स), हेमंत लोहिया की सोमवार देर रात उनके ही घर में गला रेतकर हत्या कर दी गई। हत्या( murder) के बाद उनका शव जलाने की भी कोशिश की। घटना के बाद से उनका नौकर ( servant)फरार है, इसलिए पुलिस उस पर हत्या का शक जता रही है। नौकर की तलाश शुरू कर दी गई है। DG जेल हेमंत लोहिया जम्मू के बाहरी इलाके उदयवाड़ा में रहते थे। वे 1992 बैच के IPS अधिकारी थे। इसी साल अगस्त महीने में उन्हें DG जेल के तौर पर तैनात किया गया था।
आतंकी संगठन TRF (द रेजिस्टेंस फ्रंट) ने लोहिया की हत्या की जिम्मेदारी
हत्या के करीब 10 घंटे बाद मंगलवार सुबह आतंकी संगठन TRF (द रेजिस्टेंस फ्रंट) ने लोहिया की हत्या की जिम्मेदारी ली है। TRF ने सोशल मीडिया ( social media)के जरिए इस बात की जानकारी दी है। यह लश्कर से जुड़ा एक संगठन है।
[metaslider id="347522"]