आयुष्मान कार्ड बनवाने लोगों के प्रति जागरूकता लाने साइकिल रैली का आयोजन

जशपुरनगर ,03अक्टूबर। कलेक्टर अग्रवाल के निर्देशन में स्वास्थ विभाग की ओर से गांधी जयंती के अवसर पर विगत दिवस आम जनों में आयुष्मान कार्ड बनवाने के प्रति जागरूकता लाने के लिए साईकिल रैली का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में एसडीएम जशपुर, सीएमएचओ, जिला शिक्षा अधिकारी व अधिकारीगण सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। आयुष्मान भारत पखवाड़ा के तहत जागरूकता रैली कार्यक्रम नगरीय क्षेत्र स्थित रणजीता स्टेडियम में आयोजित किया गया।

यह भी पढ़े:-CHHATTISGARH : छत्तीसगढ़ सरकार ने किया 13 IAS अफसरों का तबादला

कार्यक्रम स्थल से सभी अधिकारियों की ओर से साइकिल रैली पूरे नगर में निकाली गई। इस दौरान रैली में बैनर, पोस्टर, लाउडस्पीकर के माध्यम से नगर में प्रचार प्रसार करते हुए लोगों को आयुष्मान कार्ड से स्वास्थ्य ईलाज में होने वाले फायदों की जानकारी दी गई। साथ ही सभी को आयुष्मान कार्ड बनवाकर योजना का लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया।