KORBA: पार्थ श्रीवास्तव का चयन नेशनल गेम्स 2022 के लिए छत्तीसगढ़ की स्विमिंग टीम में हुआ

कोरबा,03 अक्टूबर। न्यू ऐरा प्रोग्रेसिव स्कूल कोरबा के स्विमिंग खिलाड़ी पार्थ श्रीवास्तव का चयन नेशनल गेम्स2022 के लिए छत्तीसगढ़ की स्विमिंग टीम में हुआ है। क्रीड़ाधिकारी सुमित कुमार सिंह ने बताया कि पार्थ श्रीवास्तव न्यू ऐरा प्रोग्रेसिव स्कूल कोरबा में 10 वी का छात्र है। उनका चयन 36 वां नेशनल गेम्स 2022 के लिए हुआ है। नेशनल गेम्स 2 से 8 अक्टूबर तक गुजरात के राजकोट के सरदार वल्लभ भाई पटेल स्विमिंग पूल में आयोजित होगा .

जो 13 साल बाद आयोजित किया जा रहा है। नेशनल गेम्स हर चार साल में आयोजित किया जाता है। लेकिन 35 वा नेशनल गेम्स गुवाहाटी असम में 2013 में आयोजित किया गया था। जिसके बाद जिसके बाद 2022 में 36 वा नेशनल गेम्स राजकोट से आयोजित किया जा रहा है। स्विमिंग में छत्तीसगढ़ से न्यू ऐरा प्रोग्रेसिव स्कूल के छात्र पार्थ श्रीवास्तव को अपने 400 mt, 800 mt, 1500mt फ्री स्टाइल में नेशनल गेम्स के लिए चयन किया गया है।

पार्थ श्रीवास्तव नेशनल गेम्स खेलने के लिए 30 सितम्बर को रायपुर से राजकोट के लिए प्रस्थान कर चुके है। इससे पहले पार्थ का चयन ओपन सीनियर स्विमिंग प्रतियोगिता के लिए छत्तीसगढ़ से हुआ था। जो 6 से 10 सितम्बर गुवाहाटी आसाम में आयोजित था। इनके चयन होने पर स्कूल चैयरमैन दिनेश लाम्बा, अकादमिक डायरेक्टर श्री मति अरुणा लाम्बा, प्राचार्य डी एस राव, उप प्राचार्य संजय तिवारी आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।