BIJAPUR NEWS : खाते से अवैध रूप से राशि अंतरण करने का एक आरोपित गिरफ्तार

बीजापुर, 03 अक्टूबर। जिले के मद्देड़ निवासी अजय कुमार जंगम पिता स्व. एल्लैया जंगम उम्र 26 वर्ष ने थाना मद्देड़ में लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसके खाते से किसी अज्ञात द्वारा रुपये अलग-अलग तिथि में 90 हजार, दीपक कावटी के खाते से 39 हजार, राकेश कुरसम के खाते से 17 हजार 400 रुपये, अनमुल रोजा के खाते से 75 हजार रुपये इस प्रकार कुल एक लाख 53 हजार 900 रुपये का अवैध तरीके से आहरण कर लिया गया है। रिपोर्ट पर थाना मद्देड़ में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना में पाया गया कि जी. अनुजा ग्राहक सेवा केन्द्र मद्देड से आरोपित नवीन विलास रापू पिता वेंकटाद्री उम्र 31 वर्ष निवासी धरमावरम थाना पेरूरू जिला मुलगु तेलंगाना के द्वारा खाते से अवैध तरीके से राशि का आहरण किया गया है।

विवेचना में पता चला कि उपरोक्त खाते धारकों का जनधन योजना के तहत खाता खोलने के समय आरोपित द्वारा उपरोक्त खाते धारकों के फिंगर प्रिंट के साथ अपने एक अंगुली का फिंगर प्रिंट खाते में डाल कर ज्वाइंट एकाउंट बना लिया गया था। इस प्रकार खाते से राशि का अवैध तरीके से आहरण कर लिया गया। घटना में प्रकरण के आरोपित को धरमावरम थाना पेरूरू जिला मुलगु से गिरफ्तार कर थाना मद्देड़ में वैधानिक कार्रवाई उपरान्त सोमवार को न्यायालय बीजापुर पेश किया गया है।