कुसमुंडा खदान में हादसा : मिट्टी अनलोड करते समय ट्रक खाई में फिसली, ड्राइवर ने कूद कर बचाई जान

कोरबा, 03 अक्टूबर। जिले के कुसमुंडा खदान में एक बार फिर हादसों का सिलसिला शुरू हो चुका है बीते दिन एक ओर जहां २६ सितम्बर को ट्रक की चपेट में आने से SECL कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया था, वहीं आज सोमवार की दोपहर लगभग 12:00 बजे कुसमुंडा खदान में नियोजित ठेका कंपनी गोदावरी कंपनी की मिट्टी लोड ट्रक गोदावरी बेस पर मिट्टी अनुरोध करते हुए नीचे जा गिरी, इस हादसे में चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई वही ट्रक धीरे धीरे धीरे कर नीचे जा गिरा, गनीमत यह रही कि ट्रक कुछ दूरी पर जाकर फस गया अन्यथा थोड़ी सी और ट्रक नीचे जाती तो वह लगभग 100 फीट नीचे खाई में जारी थी इस हादसे में संबंधित ठेका कंपनी की बड़ी लापरवाही सामने आई है।

आपको बता दें मिट्टी लूट से लेकर मिट्टी अनलोड के लिए भी चालक परिचालक के अलावा हर कार्य के लिए एक अलग अधिकारी नियुक्त होता है, जिनकी देखरेख में यह सारे कार्य होते हैं यहां पर ट्रक अत्यधिक पीछे करने की वजह से जलन हुई है और चुकी चालक ने कूदकर अपनी जान बचा ली और पीछे मिट्टी थी।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]