CG CRIME : मादक पदार्थ गांजा का तस्करी कर रहे 2 आरोपी गिरफ्तार

मुंगेली, 03 अक्टूबर। जिला पुलिस मुंगेली द्वारा लगातार कॉम्बिंग गश्त किया जा रहा है। जिसके कारण विभिन्न प्रकार के अपराधियों को पकड़ने में सफलता मिल रही है। इसी क्रम में रात्रि कॉम्बिंग गश्त के दौरान चिल्फी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि लोरमी तरफ से मोटर साईकल सवार दो युवक अवैध मादक पदार्थ गांजा का परिवहन कर रहे हैं, कि सूचना पर चिल्फी पुलिस द्वारा विशेष टीम गठित कर रात्रि 3-4 बजे खैरवार खुर्द चौक में घेराबंदी कर लोरमी तरफ से मोटर साईकल से पण्डरिया जा रहे आरोपी राकेश गौर एवं संजय चन्द्राकर से 6.2 किलो गांजा कीमती 50000/- रूपये एवं गांजा परिवहन में प्रयुक्त मोटर साईकल एचएफ डीलक्स कीमती 30000/- रूपये जप्त किया। आरोपियों से पूछताछ करने पर उड़िसा से मादक पदार्थ गांजा लाकर मुंगेली एवं कबीरधाम में खपाना बताया गया। जिसके सम्बंध में सूक्ष्मता से जांच की जा रही है। आरोपियों के विरूद्ध चौकी चिल्फी में अपराध क्रमांक 679/22 धारा 20 बी एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।
प्रकरण की विवेचना एवं आरोपियों की गिरफ्तारी में चौकी प्रभारी सउनि सुशील बंछोर, प्रधान आरक्षक केकम सिंह आहिरे, आरक्षक नमित सिंह ठाकरु, कृष्ण कुमार ध्रुव, कृष्णानंद साहू की महत्वपूर्ण भूमिका रही।