उत्तर पूर्वी दिल्ली के सुंदर नगरी इलाके में तीन लोगों ने 25 वर्षीय एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी। इस दौरान वहां मौजूद लोग तमाशबीन की तरह दूर से घटना को देखते रहे। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। मृतक की पहचान मनीष के तौर पर हुई है। उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले में कथित संलिप्तता के आरोप में तीन संदिग्धों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपियों के नाम फैजान, बिलाल और अरमान हैं। पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने पुरानी रंजिश के चलते मनीष को चाकू से गोदकर मार डाला। तीनों आरोपी मृतक के ही इलाके में रहते हैं। पुलिस को शनिवार शाम करीब 7.40 बजे एक पीसीआर कॉल मिली कि एक शख्स को 2-3 लोगों ने चाकू मार दिया है। इस मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। आगे की जांच की जा रही है। अभी तक हत्या का कारण पुरानी दुश्मनी को माना जा रहा है।
मामले को लेकर दिल्ली पुलिस ने कहा, ‘सुंदर नगरी में पुरानी दुश्मनी को लेकर तीन लोगों ने एक युवक पर जानलेवा हमला किया, जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मामले में एफआईआर दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला सांप्रदायिक नहीं है। इलाके में शांति बनी हुई है। मामले को लेकर कुछ लोग सोशल मीडिया पर भ्रामक तथ्य फैला रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ दिल्ली पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा सकती है।’
सीसटीवी फुटेज में दिख रहा है कि आरोपी भीड़-भाड़ वाली सड़क पर चाकू लेकर मनीष के पास आते हैं। फिर आरोपी पीड़ित पर चाकू से हमला कर देते हैं। वहीं एक व्यक्ति को कुर्सी पर बैठा देखा जा सकता है और जो मदद के लिए आगे नहीं बढ़ता। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए इलाके में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है।