संतोष गुप्ता/ कोरबा 2 अक्टूबर (वेदांत समाचार) । बंगाली समाज की पांच दिवसीय दुर्गा पूजा की शुरुआत शनिवार से हुई। षष्ठी तिथि पर बेल के पेड़ के नीचे सुबह कल्पारंभ और षष्ठी बिहित पूजा की गई। शाम को देवी बोधन, आमंत्रण और अधिवास हुआ।
महिलाओं ने शंख ध्वनि कर माता का स्वागत कर। घटस्थापना की गई। सप्तमी, अष्टमी और नवमी के दिन विशेष आराधना और धुनुची नृत्य के द्वारा पूजा पाठ की जाएगी एनटीपीसी आवासीय परिसर स्थित सर्वेश्वर मंदिर प्रांगण में स्थापित दुर्गा उत्सव पंडाल के पुजारी बी के मुखर्जी ने जानकारी देते हुए बताया कि बंगाली कारीगरों द्वारा बनायी गई 10 फीट की दुर्गा की मूर्ति स्थापित की गई है। आज सप्तमी पर पुष्पांजलि,प्रसाद वितरण, भोग वितरण होगा। दशमी को सिंदूर खेला होगा,उसके बाद प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा।