JAGDALPUR NEWS : प्रतिबंधित सीरप और कैप्सूल के साथ पांच आरोपित गिरफ्तार

जगदलपुर, 02 अक्टूबर। जिले के बोधघाट पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शनिवार को प्रतिबंधित नशीली दवा के कैप्सूल एवं सीरप के कारोबार करने वाले 05 आरोपितों तक्षक माने, सम्यक नाहटा उर्फ दद्दू, हरीश सोनी, विवेक शर्मा उर्फ काके और रितेश सिंह उर्फ रिंकु, निवासी जगदलपुर के कब्जे से, 1100 नग नशीली मोनोकॉफ सीरप और पीवोन स्पाज प्लस कैप्सुल 12हजार नग बरामद कर जब्त किया है। नशीली दवाओं का अनुमानित बाजार मूल्य 04 लाख 57 हजार 600 रुपये आंका गया है ।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुछ व्यक्तियों के द्वारा नयामुण्डा क्षेत्र में शनिवार को प्रतिबंधित कैप्सूल एवं सीरप का संग्रहण कर अवैध कारोबार किया जा रहा है। सूचना पर नयामुण्डा दास गली में संदिग्ध व्यक्तियों की घेराबंदी कर 05 संदेहियों को पकड़ा गया। तलाशी लेने पर सभी संदेहियो के पास से प्रतिबंधित नशीली सीरप मोनोकॉफ प्लस कुल 11 कार्टुन में 1100 शीशी कुल मात्रा 110 लीटर एवं नशीली प्रतिबंधित कैप्सूल पीवॉन स्पाज प्लस, 50 डिब्बा जिसमें 12 हजार नग कैप्सूल बरामद किया गया है। सभी आरोपितों के विरूद्ध धारा 21 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]