GAJDALPUR NEWS : अविनाश अतुल्य कॉलोनी में गरबा रोकने का मामला सुलझा

जगदलपुर, 02 अक्तूबर। अविनाश अतुल्य कॉलोनी में कुछ धर्म विशेष के लोगों द्वारा कॉलोनी में नवरात्र में आयोजित गरबा कार्यक्रम रोकने की जानकारी मिलने बाद शनिवार देर शाम विवाद को सुलझा लिया गया।

कोतवाली थाना प्रभारी एनम साहू, बोधघाट थाना प्रभारी लालजी सिन्हा उपजे विवाद को सुलझाने मौके पर पहुंचे ।समझाईश के बाद विवाद को सुलझाते हुए एक साथ मिलकर गरबा उत्सव मनाने की अपील की । इस दौरान विश्व हिन्दू परिषद जिला अध्यक्ष लखिधर बघेल, जिला उपाध्यक्ष प्रेम चालकी, जिला मंत्री हरि साहू, जिला प्रचार प्रसार प्रमुख रोहन कुमार, बजरंग दल जिला सन्योजक घनश्याम नाग, जिला सह सन्योजक खिरेंद्र दास, नगर मंत्री विष्णु ठाकुर, नगर सन्योजक विक्रम ठाकुर, सह सन्योजक भवानी चौहान, सुमित बजरंगी, गौरव ठाकुर व अन्य बजरंगी एवं हिन्दू संगठन सक्षम के पदाधिकारी मौजूद थे।

विश्व हिन्दू परिषद के जिला मंत्री हरि साहू ने कहा कि यह हिन्दूओं की भूमि है और यहां की संस्कृति, सनातन धर्म मे जो रीति नीति है ,उसका पालन करने से हमें कोई नही रोक सकता।