SWACHH SURVEKSHAN 2022 : छत्तीसगढ़ ने फिर लहराया परचम,देश में दूसरे स्थान पर, मुख्यमंत्री बघेल ने दी बधाई

रायपुर। स्वच्छ सर्वेक्षण में एक बार फिर छत्तीसगढ़( chhattisgarh) ने देशभर में परचम लहराया है। छोटे शहरों की कैटेगरी में दुर्ग जिले के पाटन( patan) ने ईस्ट जोन में पहला और देश में दूसरा स्थान पाया है । वहीं स्वच्छ शहरों में अंबिकापुर ने अपनी बादशाहत कायम रखी है। (आईएसएल) में छत्तीसगढ़ के आठ शहरों ने बाजी मारी है. इनमें से सात नगरीय निकाय पहले नंबर पर और एक दूसरे स्थान पर रहा है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दी बधाई ( wishes) 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ ( chhattiagarh) इस उपलब्धि पर सभी नागरिकों को बधाई देते हुये कहा है कि सभी नागरिकों की स्वच्छता के प्रति जागरूकता से राज्य के इतने शहरों को पुरस्कार मिला है ।

राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु ने विजयी नगरीय निकायों को पुरस्कृत किया

स्वच्छ सर्वेक्षण का पुरस्कार समारोह शनिवार को तालकटोरा स्टेडियम, नई दिल्ली में आयोजित किया गया। राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु ने विजयी नगरीय निकायों को पुरस्कृत किया।शुक्रवार को इंडियन स्वच्छता लीग (आईएसएल) में विजयी शहरों का ऐलान किया गया।

मध्यप्रदेश बना देश का सबसे स्वच्छ राज्य

मध्यप्रदेश बना देश का सबसे स्वच्छ राज्य, इंदौर ने लगातार छठवीं बार जीता क्लीनेस्ट सिटी का खिताब।यह लगातार छठीं बार है जब इंदौर को ये पुरस्कार दिया गया है।