मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर दी शुभकामनाएँ

भोपाल, 1 अक्टूबर । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर सभी वृद्धजन को शुभकामनाएँ दी हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सोशल मीडिया पर अपनी भावना व्यक्त करते हुए कहा है कि हमारे बुजुर्ग अपने अनुभवों से समाज और नई पीढ़ी को सही दिशा दिखाते हैं और घर-परिवार में रिश्तों की बुनियाद को मजबूती देते हैं। उनके प्रति प्रेम और सम्मान जरूरी है तथा उनकी देखभाल हम सबकी जिम्मेदारी है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेशवासियों से अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर बुजुर्गों की समर्पण भाव से सेवा तथा उनके जीवन को सुखी बनाने का प्रण लेने का आहवान किया है।

अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग द्वारा आयुष विभाग, हेल्पेज इंडिया तथा सीनियर सिटीजन फोरम भोपाल के सहयोग से शासकीय होम्योपैथिक एवं चिकित्सालय कॉलेज भोपाल के आयुष कैंपस में आज वृद्धजन का सम्मान समारोह रखा गया है, जिसमें शतायु सम्मान प्राप्त करने वाले 10 वरिष्ठजन को सम्मानित किया जाएगा।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]