RAIPUR NEWS: भेंट-मुलाकात के दौरान प्राप्त शिकायतों का हो त्वरित निराकारण : भूपेश बघेल

रायपुर 01,अक्टूबर। भेंट-मुलाकात दौरे पर निकले मुख्यमंत्री बघेल ने शनिवार सुबह कबीरधाम जिले के पंडरिया में जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को भेंटमुलाकात इंदौरी और कुकदूर में ग्रामीणों से मिली शिकायतों, समस्याओं के जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए।

इंदौरी और कुकदूर में छत्तीसगढ़ सार्वभौम पीडीएस के तहत संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकानों में शक्कर निर्धारित 17 रुपए प्रतिकिलो की दर से अधिक दर 20 रुपये में विक्रय होने की शिकायत को मुख्यमंत्री बघेल ने गंभीरता से लिया है। समितियों के विक्रेता के विरुद्ध मिली शिकायतों पर जांच करने और कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।  जिला खाद्य अधिकारी को सतत रूप से शासकीय उचित मूल्य दुकानों अथवा अन्य समूह द्वारा संचालित दुकानों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। सीएम बघेल ने मुख्यमंत्री हाटबाजार क्लीनिक योजना की समीक्षा कर इस योजना से कबीरधाम जिले के सुदूर वनांचल क्षेत्रो में संचालित साप्ताहिक हाट बाजारों को जोड़ने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अंतिम व्यक्तियों को मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना का लाभ मिल सके इस उद्देश्य से कार्य करें।

बैठक में मुख्यमंत्री बघेल ने जलजीवन मिशन के काम की जानकारी लेते हुए जिले के आदिवासी एवं बैगा बाहुल्य बोड़ला और पंडरिया के दुर्गम पहाड़ी क्षेत्रों में पेयजल व्यवस्था, जैसे हैंड पम्प और पेय जल के अन्य स्रोतों की जानकारी ली। जिले के वनांचल क्षेत्रो में विद्युत विस्तार की समीक्षा करते हुए छूटे हुए गांव, मजरा टोला में बिजली लाइन विस्तार करने के निर्देश दिए। राज्य सरकार की प्राथमिकता में शामिल गोधन न्याय योजना की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि जिले में 303 गौठान संचालित हैं,  12 आवर्ती चारागाह हैं। मुख्यमंत्री ने ग्राम नरसिंगपुर में आवर्ती चाराई करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़े:-RAIPUR NEWS : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिवाली से पहले किसानों और मजदूरों को देंगे सौगात, खातों में ट्रांसफर करेंगे 1800 करोड़ रुपए….

मुख्यमंत्री बघेल ने मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान की भी समीक्षा की और जिले में एनीमिक महिलाओं की जानकारी ली। जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जिले में मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक के माध्यम से स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए  एनीमिक पीड़ित माताओं, महिलाओं की काउंसलिंग की जा रही है। मुख्यमंत्री बघेल ने पोषण आहार के प्रति लोगों में जागरूकता लाने और उसे आदत में शामिल करने पर जोर देने के निर्देश दिए।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]