श्रम सम्मेलन एवं पंजीयन शिविर में 1222 श्रमिक हुए लाभान्वित

बेमेतरा 29 सितम्बर। छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अंतर्गत श्रमिक पंजीयन एवं संचालित विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु श्रम सम्मेलन एवं पंजीयन शिविर-2022 समारोह का आयोजन कल टॉउन हॉल (दुर्ग रोड़) बेमेतरा में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में अध्यक्ष (केबिनेट मंत्री दर्जा) छ.ग. भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार मंडल सुशील सन्नी अग्रवाल एवं विशिष्ट अतिथि विधायक बेमेतरा आशीष छाबड़ा उपस्थित थे।  
कार्यक्रम में अतिथियों के द्वारा मंडल में संचालित विभिन्न योजनाओं में हितग्राहियों को चेक वितरण किया गया। जिसमें मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना में हितग्राहियों के दो पुत्रियों को लाभ दिये जाने का प्रावधान है।

जिसमें 583 हितग्राहियों के पुत्री को कुल राशि 1,16,60,000, मिनीमाता महतारी जतन योजना में प्रसव के बाद प्रथम दो बच्चों हेतु 81 महिला हितग्राहियों को कुल राशि 16,15,000, नौनिहाल छात्रवृत्ति सहायता योजना में हितग्राहियों के पुत्र/पुत्रियों को जो शिक्षा प्राप्त कर रहे है उन्हे शिक्षा प्रोत्साहन हेतु 529 हितग्राहियों को कुल राशि 10,56,500, मेधावी छात्र/छात्रा शिक्षा प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त छात्र/छात्रा को मेधावी छात्रवृत्ति प्रदान किया जायेगा। जिसमें 19 हितग्राहियों को कुल राशि 101000, मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक मृत्यु एवं दिव्यांग सहातया योजना में मृत्यु उपरांत हितग्राहियों के उत्तराधिकारी को सहायता के रूप में राशि प्रदाय किया जायेगा। जिसमें 6 हितग्राहियों के उत्तराधिकारी को राशि 6 लाख रुपये एवं निर्माणी ई-रिक्शासहायता योजना में महिला हितग्राहियों को ई-रिक्शाखरीदने हेतु अंशदान के रूप में योजनांतर्गत राशि प्रदान किया जायेगा। जिसमें 4 हितग्राहियों को राशि 4 लाख रु., इस प्रकार उपरोक्त योजनाओं में 1222 श्रमिकों को कुल राशि 1,54,32,500 का चेक वितरण किया गया, जो हितग्राहियों के खाते में एन.ई.एफ.टी के माध्यम से सीधे उनके खाते में अंतरण किया जायेगा।


श्रम पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि शिविर में आये हुए श्रमिकों द्वारा कार्यक्रम स्थल में पंजीयन काउटंर के माध्यम से ‘‘श्रवेम जयते मोबाइल एप‘‘ के द्वारा पंजीयन कराया गया एवं विभिन्न योजनाओं हेतु शिविर स्थल में तत्काल ऑनलाईन आवेदन किया गया। इस अवसर पर ई-रिक्शा के हितग्राहियों ने बताया कि उन्हे अब स्वरोजगार प्राप्त हो गई है, जिससे उनके जीवन स्तर में सुधार होगा। इस अवसर पर श्रम पदाधिकारी एन.के. साहू बेमेतरा नगर पालिका परिषद के पार्षदगण, श्रम विभाग के अधिकारी/कर्मचारी, जिला बेमेतरा में पंजीकृत विभिन्न निर्माण श्रमिक संघ एवं श्रमिकगण उपस्थित थे।