दंतेवाड़ा, 29 सितम्बर। दंतेवाड़ा स्थित बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी के मंदिर में भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। कोई घुटने के बल जा रहा है, तो कोई पैदल माता के दरबार पहुंच रहा है। दंतेश्वरी देवी के दर्शन को आने वालों को कोई दिक्कत न हो इस बात का पूरा ख्याल जिला प्रशासन द्वारा रखा जा रहा है। पद यात्रियों की सुविधा के लिए सड़को पर कारपेट बिछवा कर मार्ग को सुगम किया जा रहा है। जगह–जगह पद यात्रियों के लिए सुविधा केंद्र खुले हुए हैं, जहां खाने पीने की पूरी व्यवस्था की गई है। साथ ही सुविधा वाहन मोबाइल मेडिकल यूनिट को भी गीदम से दंतेवाड़ा के बीच पद यात्रियों की सुविधा के लिए चलाई जा रही है। इस वाहन में भक्तों के लिए मेडिकल किट की व्यवस्था की गई है।
यह भी पढ़े:-KORBA : अधिकारी कर्मचारियों ने निगम के दिवंगत कर्मचारी को दी श्रद्धांजलि
[metaslider id="347522"]