कलेक्टर ने ली सप्ताहिक समय-सीमा की बैठक

0.शासन की योजनाओं का लाभ सभी पात्र हितग्राहियों को मिले – कलेक्टर

0.सभी एसडीएम तहसीलदारों को छात्रावास आंगनबाड़ी केंद्रों स्कूलों के निरीक्षण के निर्देश

सक्ती 28 सितम्बर। कलेक्टर सुश्री नुपूर राशि पन्ना ने आज कलेक्टर कार्यालय सक्ती के सभाकक्ष में सभी विभागीय अधिकारियों की समयसीमा बैठक ली। उन्होंने उपस्थित सभी अधिकारियों को शासकीय कार्यालयों और स्कूलों में समस्त अधिकारी-कर्मचारी और शिक्षकों की निर्धारित समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करने कहा बैठक में उन्होंने कहा कि सभी अधिकारीकर्मचारी आमजनता की समस्याओं के निराकरण के लिए संवेदनशीलता से कार्य करने कहा। शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए कलेक्टर ने सभी विभागों को आपसी समन्वय से बेहतर कार्य करने कहा है। स्वामी आत्मानंद विद्यालयों के साथ सभी विद्यालयों में बच्चों को उच्च स्तरीय सुविधाओं के साथ गुणवत्तायुक्त शिक्षा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है। उन्होने जिले के संचालित स्वामी आत्मानंद विद्यालयों के साथ सभी विद्यालयों में बच्चों को उच्च स्तरीय सुविधाओं के साथ गुणवत्तायुक्त शिक्षा उपलब्ध कराने, कक्षाओं में रोशनी, हवा, लैब, शौचालय आदि की सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।

यह भी पढ़े:-विश्व रेबीज दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

बैठक में कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को नामांतरण, सीमांकन, बंटवारा, डायवर्सन, अन्य राजस्व प्रकरण, तथा अन्य विभिन्न शिकायतो का निराकरण समय-सीमा में करने के निर्देश दिए। उन्होंने धान खरीदी, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, नरवा विकास योजना, राजीव युवा मितान क्लब, मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना, आत्मानंद स्कूल, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना, मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना, स्वसहायता समूहों का सुदृढ़ीकरण, खाद-बीज की उपलब्धता, सिंचाई सुविधा का विकास, वाटर हार्वेस्टिंग, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, जन शिकायत निवारण, लोक सेवा गारंटी अधिनियम, फसल बीमा सहित अन्य कार्यों की समीक्षा किए। बैठक में आईएएस अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्रीमती रैना जमील, संयुक्त कलेक्टर विरेन्द्र लकड़ा, संयुक्त कलेक्टर पंकज डाहिरे, डिप्टी कलेक्टर सुश्री रजनी भगत सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।