दंतेवाड़ा, 28 सितम्बर। संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं की दिशा निर्देशानुसार एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी के मार्गदर्शन में आज जिले में विश्व रेबीज दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिले के समस्त विकास खंडों में एवं उप स्वास्थ्य केंद्रों में समुदाय स्तर पर रेबीज के प्रति जागरूकता लाने के लिए एवं लोगों को रेबीज के रोकथाम में उपचार की जानकारी दी गई। जिला स्तर पर उक्त कार्यक्रम का आयोजन शासकीय जीएनएम प्रशिक्षण केंद्र में किया गया। जहां पर जीएनएम प्रशिक्षण एवं गायत्री नर्सिंग प्रशिक्षण केंद्र दंतेवाड़ा के छात्रों के मध्य विविध प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
उक्त कार्यक्रम के माध्यम से रेबीज के लक्षण एवं उसके उपचार की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एस मंडल के द्वारा छात्रों को रेबीज के बारे में विस्तृत से जानकारी दी साथ ही उनसे अपील की कि प्रशिक्षण के बाद जब आप अपने कार्य पर जाएं तब समुदाय स्तर पर लोगों को रेबीज के बारे में अवश्य जागरूक करें। पेंटिंग प्रतियोगिता के माध्यम से छात्राओं ने संदेश दियास पेंटिंग एवं निबंध प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र, छात्राओं को विभाग की ओर से मुख्य अतिथि के हाथों पुरस्कृत किया गया। उक्त कार्यक्रम में उक्त कार्यक्रम में प्राचार्य शासकीय जीएनएम प्रशिक्षण केंद्र श्रीमती दीपाली मंडल एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ. सीमा तिग्गा जिला मीडिया अधिकारी अंकित सिंह जिला यूनिसेफ सलाहकार डॉ. पायल मिश्रा अनिल हटवार नागमा साहू ज्योति देवांगन तथा गायत्री नर्सिंग प्रशिक्षण केंद्र के स्टाफ मौजूद थे।
[metaslider id="347522"]