Coal India सालाना बोनस पर बैठक अभी से कुछ देर बाद राँची में शुरू हो रही है SECL के लगभग 40 हज़ार कर्मचारी शामिल

Coal India सालाना बोनस पर बैठक अभी से कुछ से कुछ देर बाद राँची में शुरू हो रही है । बोनस लगभग 2 लाख 40 हज़ार कर्मचारियों के लिए है । एसईसीएल के लगभग 40 हज़ार कर्मचारी शामिल हैं

कोल कर्मियों के बोनस (परफार्मेंस लिंक रिवार्ड) को लेकर आज रांची के सीएमपीडीआइ हाॅल में बैठक है। बैठक में विशेष रूप से कोल इंडिया के चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल ,वह कोल इंडिया निदेशक वित्त के चार्ज में भी हैं। बैठक में कोल इंडिया के डीपी विनय रंजन, बीसीसीएल के सीएमडी समीरन दत्ता, सीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद, ईसीएल सीएमडी ए पांडा, कोल इंडिया के कार्यकारी निदेशक वित्त सुनील मेहता व यूनियन की ओर से बीएमएस से सुधीर घुर्डे, जय नाथ चौबे, एमएमएस से नाथू लाल पांडेय, शिव नाथ पांडेय, एटक से रमेंद्र कुमार और सीटू से डीडी रामानंदन भी शामिल।

साल भर की उपस्थिति के आधार पर किया जाता है रकम का भुगतान
कोल कर्मियों को बोनस का भुगतान साल भर की उपस्थिति के आधार पर किया जाएगा। बोनस की राशि पर समझौता होते ही कर्मियों के अकाउंट में राशि फीड कर भुगतान की प्रक्रिया जल्द पूरी हो, इस पर प्रबंधन काम कर रहा है। सीसीएल प्रबंधन ने इस संबंध में सभी एरिया को पत्र भी जारी कर दिया है। वहीं बीसीसीएल प्रबंधन ने तैयारी कर ली है।

पिछली बार 72 हजार पांच सौ रुपये मिला था बोनस
कोल इंडिया से कोलकर्मियों को इस बार 85 हजार रुपये से भी अधिक बोनस दिलाने के लिए ट्रेड यूनियनें दबाव बनाएंगी। हालांकि पिछले वर्षों में दिए गए बोनस को देखें तो इस बार 76 हजार से 77 हजार 500 रुपये बोनस कोल इंडिया के कर्मियों को मिलने के आसार हैं। गौरतलब है कि पिछले साल कोयला कामगारों को 72 हजार पांच सौ रुपये बोनस के रूप में दिए गए थे। यूनियनों का कहना है कि कोल इंडिया इस साल मुनाफे में है। इस कारण अधिक बोनस का दबाव कंपनी पर है।

कब कितना मिला बोनस (रुपये में):

2011 – 21000

2012 – 26000

2013 – 31500

2014 – 40000

2015 – 48500

2016 – 54000

2017 – 57000

2018 – 60500

2019 – 64700

2020 – 68500

2021 – 72500

कोल इंडिया के मुनाफा का ग्राफ (करोड़ रुपये में)

2010-11 10867.35

2011-12 14788.20

2012-13 17356.35

2013-14 15111.67

2014-15 13726.70

2015-16 14267.93

2016-17 9281.54

2017-18 7038

2018-19 17463.01

2019-20 16700

2020-21 12500

2021-22 17300

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]