ऑनलाइन सट्टे पर बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने इंजीनियर, इकोनॉमिस्ट, तकनीशियन, फार्मासिस्ट को किया गिरफ्तार

बिलासपुर। महादेव व रेड्डी अन्ना ऑनलाइन बेटिंग( online bating) के माध्यम से सट्टा खिलवाने वाले एप्लिकेशन से 22 हजार सट्टा खेलने वालों की जानकारी निकाल ऑनलाइन ( online)सट्टा सिस्टम को संचालित करने वाले 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है

आरोपियों में से शैलेश( shailash ) जायसवाल महादेव सट्टे का ब्रांच मैनेजर है। ब्रांच मैनेजर पद की पहचान आईडी यह है कि उसके हाथ मे महादेव लिखा हुआ टैटू बना होता है। शैलेश जायसवाल के हाथ में टैटू बना हुआ है। वह इंजीनियर( engineer) है उसने 2014 में भिलाई के रूंगटा कॉलेज से इंजीनियरिंग इलेक्ट्रिकल ब्रांच से पासआउट किया है।। विकास कर्ष शंकराचार्य कॉलेज( college) भिलाई से 2015 में बीकाम पास किया है जो महादेवा एप का अर्थशास्त्री था। राहुल ढिरही आईटीआई किया हुआ है जिसके द्वारा गेम खिलाई जाता था।

ये सामान ( things)हुए जब्त 

पुलिस को 4 लाख नगद, 2 लैपटॉप, 16 मोबाइल फोन,9 एटीएम, 3 पैन कार्ड,6 आईकार्ड, 6 चेक बुक, 4 पास बुक, 2 बुक आहरण और जमा पर्ची आरोपियों से मिली है। पुलिस ने शैलेश जायसवाल (30), विकास कर्ष (29), राहुल ढिरही (22) सोनाकुमार मरावी (33) वर्ष शामिल हैं।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]