कोरबा, 27 सितम्बर I मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी धनाराम सूर्यवंशी आ. स्व. दाऊराम सूर्यवंशी उम्र 51 वर्ष निवासी गेवरा परियोजना क्वार्टर नंबर MQ/177 ऊर्जानगर द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 28/05/2022 को रात्रि 00:20 बजे मेरे हमराही नान्हकराम एवं लोकनाथ रोहित के साथ गेवरा खदान आनंद वाटिका के पास गस्त कर रहे थे कि उसी दौरान एक मोटर सायकल हीरो स्लेपेंडर क्रमांक CG12 AA 7404 में एक व्यक्ति खदान के अंदर से डोजर (चैनवाला) स्टील पिस्टन राड करीबन 70 से 80KG कीमत 1600/ रू (सोलह सौ रूपये) को मोटर साइकिल में बांध कर ले जा रहा था हम लोग उसका पीछा किये तो वह मोटर साइकिल एवं चोरी का डोजर (चैनवाला) स्टील पिस्टन राड को छोड़कर भाग गया जिसे थाना दीपका में मोटर साइकिल एवं हाइड्रोलिक डोजर(चैनवाला) स्टील पिस्टन राड नुमा को पेश कर रहा हूं कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमाक 93/2022 धारा 447,379 भादवि के तहत पंजीबध्द कर विवेचना किया जा रहा था।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह को हालात से अवगत कराकर एवं दिशा निर्देश प्राप्त कर विवेचना दौरान मौके से जप्तशुदा मोटरसायकल स्पेलेण्डर प्लस क्रमांक सीजी 12 एए 7404 के वाहन स्वामी जगदेव प्रसाद राठौर पिता स्व० अमारु राम राठौर उम्र 42 साल निवासी दशहरा मैदान हरदीबाजार को तलब कर पूछ ताछ किए जो बताया कि घटना दिनांक को मोटर सायलक क्रमांक सीजी 12 एए 7404 को इसके पुत्र जतीन कुमार राठौर से उसके दोस्त संतोष कुमार केंवट एवं शिवमदास महंत उससे मांगकर ले गये थे जो 2-3 दिन तक मोटर सायकल को नही लौटाये तब पता तलाश दौरान पता चला कि मोटर सायकल थाना दीपका के अपराध क्रमांक 93/2022 धारा 447,379 भादवि मे जप्त है। आरोपी पता तलाश दौरान मुखबीर से सूचना मिला कि संतोश कुमार केंवट एवं शिवमदास हरदीबाजार बस स्टेण्ड के होटल में बैठे है कि सूचना पर हमराह स्टाफ के रवाना होकर घेराबंदी कर दोनों को पकड़कर पुछताछ किया गया जो अपना जुर्म स्वीकार किया। आरोपीगणो खिलाफ अपराध सबूत पाये जाने से आरोपियों को गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
[metaslider id="347522"]