रायपुर, 27 सितम्बर I वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के दिशा निर्देशन पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम देवचरन पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम व शहर अभिषेक महेश्वरी के मार्गदर्शन में तथा नगर पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी के पर्यवेक्षण में संपती संबंधी अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना पुरानी बस्ती पुलिस के कार्य से लोहे के छड चोरी कर बिक्री करने ले जा रहे आरोपियान को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई I
जानकारी के अनुसार आज पेट्रोलिंग पार्टी के साथ भ्रमण के दौरान मुखबिर से सूचना मिला कि भाटा गांव रोड में दो लड़के जिनकी उम्र लगभग 25 से 30 साल है लोहे की छड़ को बिक्री करने के उद्देश्य से कंधे मे लादकर लेकर जा रहे हैं सूचना पर हमरा स्टाफ के भाटा गांव रोड में देसी शराब दुकान के पास जहां दो लड़के लोहे के मोटे मध्यम साइज के छड़ (सरिया)कों दो बंडल में तार में बांध कर ले जा रहे थे दोनों लड़के को घेराबंदी कर पकड़ कर पूछताछ करने पर छड़ो को किसी निर्माणाधीन मकान से चोरी कर बिक्री करने के उद्देश्य से ले जाने की बात स्वीकार की है किस स्थान से चोरी किए हैं संतोषप्रद उत्तर नहीं दिए चोरी की संपत्ति होने के पूर्व संध्या पर आरोपी यान को पकड़कर आरोपियान के कब्जे से कुल 7 नग लोहे का मोटा छड़ वजनी लगभग 35 किलो कीमती लगभग ₹750 व लोहे का छोटा बड़ा मध्यम एवं पतले साइज का पुराना छड़ वज़न लगभग 20 से40 किलो कीमती लगभग ₹800 को जप्त कर आरोपियों को दिनांक 27 /09/ 22 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया I
नाम आरोपीयान-: 01,संतोष कुमार पटेल पिता चेतन लाल पटेल उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम मनरोद थाना कुरूद जिला धमतरी छत्तीसगढ़ I
02, विजय जगत पिता जगबंधु जगत उम्र 30 वर्ष निवासी बीएसयुपी कॉलोनी भाटा गांव थाना पुरानी बस्ती जिला रायपुर छत्तीसगढ़ I
[metaslider id="347522"]