पत्थलगांव में बूस्टर डोज लगवाने व एनीमिया मुक्त जशपुर बनाने लोगों को किया जा रहा जागरूक

जशपुरनगर ,27सितम्बर। जिला प्रशासन जशपुर और यूनिसेफ  के संयुक्त तत्वाधान में किशोर स्वास्थ्य, ऑनलाइन सुरक्षा, जीवन कौशल और रोजगार के लिए सुरक्षित पलायन पर ध्यान देने के साथ ही किशोर सशक्तिकरण की दिशा में प्रगति लाने के लिए जय हो कार्यक्रम की शुरुआत किया गया है।

इसी कड़ी में जय हो वॉलिंटियर की ओर से विगत दिवस पत्थलगांव विकासखंड में घर-घर जाकर लोगों को जय हो कार्यक्रम के बारे में जानकारी दे रहें हैं। जय हो टीम द्वारा डोर टू डोर जा कर 30 सितंबर से पहले बूस्टर डोज लगवाने और जशपुर को एनीमिया मुक्त बनाने के लिए जागरूक किया जा रहा है। साथ ही साइबर क्राइम के बारे में भी लोगों को बताया जा रहा है। जय हो टीम के अनिता यादव ने बताया कि जशपुर में साईबर क्राइम प्रशिक्षण में उपस्थित होकर उन्होंने प्रशिक्षण लिया और टीम के अन्य वॉलिंटियर को भी साइबर क्राइम के बारे में जानकारी दी।