कूटरचित दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी करने वाला आरोपी अभिषेक सराफ गिरफ्तार

26सितम्बर। विवरण प्रार्थी संकेत कुमार दफ्तरी ने थाना गोलबाजार में रिपोर्ट दर्ज कराय कि वह चैबे काॅलोनी रायपुर में रहता है। प्रार्थी के रायपुरा स्थित पटवारी ह.नं. 57 नया(पुराना 104) ख.नं. 495, 497, 501, 502, 503 करोड़ो की 28 एकड़ की जमीन को हड़पने के उद्देश्य से अनावदेकगणों द्वारा अचल सम्पत्ति के संबंध में दिनांक 22.03.1974 का बैनाम में मिथ्या दस्तावेज तैयार कराकर उसमें पंजीयन कार्यालय की फर्जी सरकारी मुद्रा बनाकर का उपयोग कर कूटरचित दस्तावेज तैयार कर उसका उपयोग न्यायालयीन कार्यवाही में किया गया। जिस पर तहसीलदार के ज्ञापन पर जांच करते हुए अनावेदकगणों के विरूद्ध थाना गोलबाजार में अपराध क्रमांक 89/2022 धारा 467, 471, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में तथा थाना प्रभारी गोलबाजार के नेतृत्व में थाना गोलबाजार पुलिस की टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी से विस्तृत पूछताछ करते हुए घटना में संलिप्त आरोपियों के छिपने के हर संभावित ठिकानों में लगातार रेड कार्यवाही करते हुए प्रकरण में संलिप्त आरोपी अभिषेक सराफ निवासी बालाघाट (म.प्र.) को पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपी ने उक्त धोखाधड़ी की घटना को अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर करना स्वीकार किया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी अभिषेक सराफ को गिरफ्तार कर कार्यवाही की गई। प्रकरण में संलिप्त अन्य आरोपी फरार है, जिनकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभावित प्रयास किये जा रहे है।

यह भी पढ़े:-मंगलवार 27 सितम्बर को राजस्व मंत्री करेंगे विभिन्न कार्यो का भूमिपूजन व लोकार्पण

गिरफ्तार आरोपी- अभिषेक सराफ पिता गणेश राम उम्र 38 साल निवासी बैहर जिला बालाघाट म.प्र.।