0.22वीं छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता का करेंगे उद्घाटन
कोरबा 26 सितम्बर (वेदांत समाचार)| राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल 27 सितम्बर मंगलवार को निगम के विभिन्न विकास व निर्माण कार्यो का भूमिपूजन व लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही 22वीं छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता 2022 का उद्घाटन भी उनके हाथों किया जाएगा। निगम के विकास कार्यो के भूमिपूजन, लोकार्पण कार्यक्रमों की अध्यक्षता महापौर राजकिशोर प्रसाद के द्वारा की जाएगी, वहीं सभापति श्यामसुंदर सोनी, मेयर इन काउंसिल के सदस्यगण, पार्षदगण, एल्डरमेनगण विशिष्ट अतिथि के रूप में अपनी उपस्थिति देंगे।
राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल 27 सितम्बर मंगलवार को निगम के विभिन्न विकास व निर्माण कार्यो का भूमिपूजन व लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही 22वीं छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता 2022 का उद्घाटन भी उनके हाथों किया जाएगा। निगम के विकास कार्यो के भूमिपूजन, लोकार्पण कार्यक्रमों की अध्यक्षता महापौर राजकिशोर प्रसाद के द्वारा की जाएगी, वहीं सभापति श्यामसुंदर सोनी, मेयर इन काउंसिल के सदस्यगण, पार्षदगण, एल्डरमेनगण विशिष्ट अतिथि के रूप में अपनी उपस्थिति देंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार 27 सितम्बर को प्रातः 11 बजे सी.एस.ई.बी फुटबाल ग्राउण्ड कोरबा में 22वीं छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीयब शालेय क्रीडा प्रतियोगिता 2022 का उद्घाटन राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के हाथों किया जाएगा। इसी प्रकार दोपहर 12 बजे वार्ड क्र. 25 बुधवारी स्थित निषाद समाज भवन परिसर में सामुदायिक भवन का भूमिपूजन, दोपहर 12.30 बजे वार्ड क्र. 25 बुधवारी बाजार के पास पेंटर समाज के नवनिर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण, दोपहर 01 बजे वार्ड क्र. 25 अंतर्गत आदिवासी शक्तिपीठ के पास मंगल भवन निर्माण कार्य का भूमिपूजन, सायं 04 बजे वार्ड क्र. 32 अंतर्गत झगरहा में सद्गुरू कबीर आश्रम के पास सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का भूमिपूजन तथा सायं 4.30 बजे वार्ड क्र. 31 अंतर्गत प्राथमिक स्कूल के पास खरमोरा में सी.सी.रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल के करकमलों से सम्पन्न होगा।
[metaslider id="347522"]