विशेष स्वास्थ्य शिविर, 29 बच्चों सहित 19 माताओं का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण

दुर्ग ,25सितम्बर। 25 सितंबर को ग्राम पंचायत करेली, धमधा मध्यम व गंभीर कुपोषित बच्चों व एनेमिक गर्भवती माताओं का विशेष स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। जिसमें 29 बच्चों व 19 माताओं का स्वास्थ्य परीक्षण, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर दिशा ठाकुर एवं डॉक्टर व्हाई किरण की ओर से किया गया। शिविर का मुख्य उद्देश्य कुपोषित बच्चों को चिन्हित करके एनआरसी में चिकित्सा उपलब्ध में कराने के लिए नियत था।

उपरोक्त शिविर एसडीएम बृजेश सिंह क्षत्रिय के मार्गदर्शन में आगामी दिनों में और लगाया जाएगा। जिसमें महिला बाल विकास व स्वास्थ्य विभाग की ओर से पूरे अनुभाग स्तर में ऐसे 8 सेक्टरों में शिविर का आयोजन कर गंभीर कुपोषित बच्चे व एनेमिक महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनका चिन्हअंकन किया जाएगा और उसके पश्चात उनको पोषण पुनर्वास केंद्र अहिवारा एवं दुर्ग में आगामी चिकित्सा के लिए प्रेषित किया जाएगा। इस तरीके से अभी वर्तमान में 2 सेक्टरों में शिविर का आयोजन किया जा चुका है। आगामी मंगलवार को ग्राम भाटा कोकड़ी व ग्राम पंचायत बोरी में शिविर का आयोजन किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिला बाल विकास विभाग की ओर से संचालित सुपोषण अभियान के तहत बच्चों को जल्दी से जल्दी सुपोषित अवस्था में पहुंचाने के लिए किए जा रहे हैं। आज के शिविर में खंड चिकित्सा अधिकारी डीपी ठाकुर सेक्टर सुपरवाइजर नीलम व बीपीटी उदय का विशेष योगदान रहा।